JAMSHEDPUR: शहर में शाम पांच बजे आए आंधी पानी के बाद शहर के गैर कंपनी इलाकों की बत्ती गुल हो गई। इन इलाकों में चार घंटे तक बिजली नहीं आई। लेकिन, मानगो, सोनारी और बिरसानगर में इंसुलेटर पंक्चर होने से काफी दिक्कत हुई। देर रात तक हालात खराब रहे।

आंधी पानी के बाद कई जगह बिजली के तार टूट गए और इंसुलेटर पंक्चर हो गए। चांडिल से काली मंदिर आने वाली लाइन का तार होटल गोल्ड इन के करीब टूट गया। यहां तार पर एक पेड़ की डाल गिर गई। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के इंजीनियरों ने फाल्ट की तलाश कर इसे दुरुस्त करने का काम शुरू किया। इसके बाद रात तकरीबन दो बजे के करीब बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। उलियान फीडर में डाल गिरने से मेन लाइन प्रभावित हो गई थी। इंजीनियरों ने रात साढ़े आठ बजे मेन लाइन को दुरुस्त कर उलियान के तीन फीडर चालू कर दिए थे। सोनारी फीडर में टोल ब्रिज के करीब इंसुलेटर पंक्चर होने से दिक्कत आ रही थी। इंजीनियर रात तकरीबन दो बजे इस फाल्ट को दुरुस्त कर सके। इसके बाद इस इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। इसी तरह, छोटा गोविंदपुर के बिरसानगर में इंसुलेटर पंक्चर होने से इस इलाके में नौ बजे तक बिजली नहीं आई। जुगसलाई में भी आंधी पानी के बाद पांच बजे बिजली गायब हुई तो देर रात तक आपूर्ति बहाल हो सकी।

लोड शेडिंग से भी परेशानी

शहर में लोड शेडिंग से भी लोग परेशान हैं। यहां राज्य को सेंट्रल पूल से कम बिजली मिल रही है। इस वजह से बिजली आपूर्ति काफी बाधित है। लोग परेशान हैं। दिन में पांच-छह घंटे तक कटौती होती है।