छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: लौहनगरी के गैर कंपनी इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति फिर खराब हो गई है। इन दिनों जहां उमस बढ़ी हुई है तो वहीं बिजली कटौती भी खूब हो रही है। इससे लोग परेशान हैं। आम जनता की रात की नींद हराम हो गई है। लोग चैन से सो नहीं पा रहे। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड कटौती खत्म नहीं कर पा रहा है। कभी फाल्ट तो कभी लोड शेडिंग की वजह से आए दिन बिजली कटौती हो रही है। करनडीह, सरजामदा, जुगसलाई, बागबेड़ा, छोटा गोविंदपुर, मानगो, आजाद नगर, मुंशी मोहल्ला, ओल्ड पुरुलिया रोड, न्यू पुरुलिया रोड, दाईगुट्टू, शंकोसाई, बालीगुमा आदि इलाकों में इन दिनों बिजली कटौती से लोगों को परेशानी हो रही है।

बिजली चोरी में 36 पर एफआइआर

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने मंगलवार को जिले में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में जमशेदपुर सर्किल में 36 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं। इन सबके खिलाफ थाने में बिजली चोरी की एफआइआर दर्ज कराई गई है। ये सभी लोग कंटिया मारी कर बिजली चोरी कर रहे थे। इनमें 29 घरेलू उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी करने के जुर्म में नौ लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। जुगसलाई पावर सब स्टेशन इलाके में जेई ने दो उपभोक्ताओं पर एफआइआर किया है। करनडीह में छह लोगों पर एफआइआर कर ढ़ाई लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। जमशेदपुर शहर में 18 उपभोक्तओं पर बिजली चोरी का केस दर्ज कराने के बाद छह लाख 76 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

बागबेड़ा में चलाया अभियान

बागबेड़ा में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने अभियान चला कर बिजली बिल के बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए। 38 दुकानदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। इन पर 3000 रुपये से लेकर 35 हजार रुपये तक का बिजली बिल बकाया है। शहर में बिजली विभाग बकाएदारों पर सख्त है। बकाया नहीं जमा करने पर बिजली के कनेक्शन काटे जा रहे हैं।