Exams सिर पर कैसे हो पढ़ाई

उधर नन कंपनी एरिया में रहने वाले लोग डिपार्टमेंट के इस दावे को खारिज कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें कई-कई घंटों तक बिना बिजली के ही रहना पड़ रहा है। मानगो एरिया में रहने वाले विजित का कहना है कि एक तो एग्जाम सिर पर हैं ऊपर से लाइट भी प्रॉपर वे में नहीं आती है। ऐसे में पढाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम तो लाइट के वक्त बेवक्त कट जाने से होती है, क्योंकि इससे कंटीन्यूटी नहीं बन पाती।

सिटी को चाहिए 60 मेगावाट
अगर केवल सिटी की बात करें तो सिटी के अर्बन एरिया स्थित नन कंपनी एरिया में 60 मेगावॉट बिजली की जरूरत है। इनमें गोलमुरी ग्रीड को 35 मेगावाट और मानगो को 25 मेगावाट बिजली की जरूरत होती है।

टेक्निकल फॉल्ट है कारण
जमशेदपुर इलेक्ट्रिसिटी डिवीजन के जीएम ओपी अम्बष्ट कहते हैैं कि पिछले दो-तीन दिनों से सिटी को फूल लोड बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि मंडे को भी फूल लोड बिजली की सप्लाई की गई थी। यह पूछने पर कि इसके बावजूद पावर कट क्यों रहा है। उन्होंने कहा कि टेक्निकल फॉल्ट के कारण कभी-कभी इस तरह की सिचुएशन उत्पन्न हो जाती है। इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट का कहना है कि जर्जर इलेक्ट्रिक पोल, पुराने ओवर हेड वायर के कारण अक्सर लोगों को पावर कट की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है।

बढ़ी इन्वर्टर की सेल
पॉवर कट की प्रॉब्लम् के चलते सिटी में इन दिनों इंवर्टर की मार्केट में काफी इजाफा हुआ है। सिटी के साकची हावड़ा ब्रिज के पास इंवर्टर शॉप पॉवर बैटरीज के ओनर धमेंद्र कुमार का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में इंवर्टर्स की सेल बढ़ गई है। हर रोज करीब 15 से 20 इंक्वायरीज आती हैं। मार्केट में इन दिनों कंपनी मेड इंवर्टर्स जैसे माइक्रोटेक, सुकम औश्र ल्यूमिनस की खासी डिमांड है। दरअसल कंपनी मेड इंवर्टर्स में आपको ज्यादा वारंटी मिलती है और ये रिलायबल भी हैं। इन सभी की रेंज 4,000 से लेकर 4,500 रुपए के बीच है।

हूकिंग भी एक प्रॉब्लम
जेएसईबी के जमशेदपुर सर्किल के जीएम ओपी अम्बस्ट का कहना है कि मानगो एरिया में बार-बार पॉवर कट होने का मेन रिजन हूकिंग है। यहां काफी संख्या में लोग इलेक्ट्रिसिटी की चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि लास्ट इंस्पेक्शन के दौरान हूकिंग को लेकर 70 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया था। हूकिंग की वजह से कई बार तार टूट जाता है जिसके चलते पॉवर कट करना पड़ता है।

इन एरियाज में है पावर सप्लाई की सबसे ज्यादा प्रॉब्लम
जमशेदपुर सर्किल में हर रोज 250 से 300 मेगावॉट बिजली की डिमांड रहती है जबकि चाईबासा सर्किल में 150 मेगावॉट की डिमांड रहती है। सिटी में पॉवर सप्लाई की सबसे ज्यादा प्रॉब्लम मानगो, सुंदर नगर, परसूडीह, गोविंदपुर और आदित्यपुर हैं। जेएसईबी द्वारा करीब दो महीने पहले मानगो एरिया को फैसिलिटेट करने के लिए बालीगुमा में पॉवरग्रिड लगाने का प्रपोजल दिया गया है।

Report by: goutam.ojha@inext.co.in & rajnish.tiwri@inext.co.in