31 अगस्त तक नींद का संकट

बिजली की आवाजाही रात को अधिक परेशान कर रही है। विभागीय सूत्रों की मानें तो दिन में एक से तीन तथा रात में 12 से दो बजे तक लखनऊ मेन से कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। यह शेड्यूल 31 अगस्त तक रहेगा। इसके अलावा इमरजेंसी और लोकल फाल्ट के नाम पर दिन में कभी भी बिजली काट ली जा रही है। रविवार को भी मेन कटौती के अलावा कई इलाकों में विभिन्न कारणों से कटौती की गयी। ट्रांसफॉर्मर जलने से परेशान इलाके के लोगों की दिक्कतें तो अलग ही हैं।  

बढ़ी खपत, Supply हुई कम

विभागीय लोग बिजली की परेशानी की वजह इन दिनों खपत का बढऩा बता रहे हैं। उनका कहना है कि इन दिनों बनारस में बिजली की खपत 350 मेगावाट के आसपास है लेकिन सप्लाई 275 से 300 मेगावाट की हो पा रही है। इसका कारण इन दिनों बिजली का प्रोडक्शन कम होना है। अनपरा की कुछ यूनिट्स में बिजली का प्रोडक्शन कम हो गया है।