- मार्च में यूईआरसी करेगा नए बिजली टैरिफ की घोषणा - निदेशक मंडल की बैठक में लिया नए टैरिफ को लेकर निर्णय - यूजेवीएनएल और पिटकुल ने भी तैयार किया प्रस्ताव DEHRADUN: यूपीसीएल अगले वित्त वर्ष के लिए यूआरसी को क्फ्.भ् परसेंट बिजली टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव देने जा रहा है। सोमवार को इस संबंध में यूपीसीएल, निदेशक मंडल की बैठक में प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) प्रस्ताव को स्टडी कर जन सुनवाई करेगा और उसके बाद मार्च ख्0क्8 में बिजली के नए टैरिफ की घोषणा की जाएगी। ये रहे बैठक में मौजूद निदेशक मंडल की मीटिंग में अपर सचिव ऊर्जा एवं पिटकुल के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान, यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा, यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक एसएन वर्मा, यूपीसीएल के स्वतंत्र निदेशक जेएल बजाज, सीएम वासुदेव, अब्दुल सामी, निदेशक वित्त एमएल वर्मा, निदेशक परियोजना एमके जैन, निदेशक परिचालन अतुल अग्रवाल, निदेशक मानव संसाधन पीसी ध्यानी आदि मौजूद रहे। म् पावर हाउस स्वीकृत निदेशक मंडल की बैठक में म् बिजली घर बनाने के प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया। ये बिजली घर हरिद्वार के आर्यनगर, सिडकुल हरिद्वार के फेज-भ्, फेज-क्क्, रुड़की के सिकंदरपुर, देहरादून के मोथरोवाला, श्रीनगर के चौरास में प्रस्तावित हैं। इसके अलावा मोहकमपुर में बन रही ख्ख्0 केवी सब स्टेशन से छह फ्फ् केवी के फीडर निकालने का प्रस्ताव भी पास किया गया। कब कितना टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव ख्0क्7-क्8- क्फ्.ब्8, भ्.7ख् ख्0क्म्-क्7- ख्ब्.9म्, ब्.99 ख्0क्भ्-क्म्- ख्म्.ख्ब्, 7.क्फ् यूजेवीएनएल और पिटकुल भी तैयार सोमवार को उत्तराखंड जलविद्युत निगम (यूजेवीएनएल) और पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) की भी सचिव ऊर्जा की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक हुई। दोनों निगमों के टैरिफ को लेकर चर्चा हुई और निदेशक मंडल ने प्रस्ताव पास किया। अब इसे यूईआरसी को भेजा जाएगा।