-पूरे दिन बनी रही ब्रेक और शट डाउन की समस्या

BAREILLY:

भारी बारिश के कारण बिजली विभाग के कई फीडर सैटरडे को ठप पड़ गए। जिसकी वजह से शहर के कई एरिया की बत्ती गुल हो गई। इसकी वजह से पूरे दिन बिजली सप्लाई बाधित रही। लाइन में आई खराबी को ठीक करने के बाद भी ब्रेक डाउन की समस्या बनी रही। झमाझम बारिश का सिलसिला फ्राइडे रात से ही शुरू हो गया था। बीच में कुछ देर के लिए बारिश थमने के बाद सैटरडे सुबह 8 बजे दोबारा झमाझम बारिश शुरू हो गई। किला, सनसिटी विस्तार, मढ़ीनाथ सहित अन्य फीडर में खराबी आ गई। फीडर से जुड़े एरियाज में बत्ती गुल रही।

5 दिन से अंधेरे में क्योलडि़या

क्योलडि़या में पिछले 5 दिन से फुंके ट्रांसफॉर्मर को बिजली विभाग बदलना मुनासिब नहीं समझ रहा है। ट्रांसफॉर्मर बदलने के एवज में कर्मचारी रिश्वत मांग रहे हैं। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। बता दें कि क्योलडि़या में लगा 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर 5 दिन पहले ओवरलोड के चलते फुंक गया था। जिसकी सूचना लोगों ने लाइनमैन सतीश कुमार और जेई बीपी सिंह को भी दी। लोगों को आरोप है कि ट्रांसफॉर्मर बदलने की बात पर 7 हजार रुपए मांग रहे हैं। ग्रामीण सज्जाद हुसैन शेर मोहम्मद एजाज, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद आज़म, अनीश अहमद, शमसुल हसन, सदाकत, मोहम्मद इदरीश, अबरार अहमद का कहना है कि यदि ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया तो वह धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।