- किला के रफियाबाद में की गई छापेमारी

<- किला के रफियाबाद में की गई छापेमारी

BAREILLY:

BAREILLY:

बिजली विभाग ने मास रेड अभियान के तहत ट्यूजडे को बिजली की चोरी में ख्0 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। शासन से मिले निर्देश के बाद बिजली विभाग मास रेड अभियान चला रहा है। इसी क्रम में ट्यूजडे को किला थाना क्षेत्र रफियाबाद में टीम ने छापेमारी की। इस दौरान 8 लोग कटिया मारकर बिजली की चोरी करते हुए पकड़े गए। जिनके खिलाफ किला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। जबकि, बाकी लोगों के बिजली कनेक्शन काटे गए।

सभी खंड के अधिकारी एक साथ करेंगे छापेमारी

एसई शहर एनके मिश्रा ने बताया कि बिजली चोरी रोकने और बकाया बिल की वसूली के लिए मास रेड अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में ज्यादा बिजली चोरी वाल इलाकों में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एक साथ छापा मारेंगे। दुकानों, घरों की जांच की जाएगी। बिजली चोरी पकड़े जाने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही बकाया बिल का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटा जाएगा। अभियान में सभी वितरण खंड के अधिकारी और कर्मचारी को शामिल किया गया है।