- गर्मी की दस्तक भर से बिजली विभाग के सिस्टम हांफने लगे

BAREILLY:

अभी गर्मी ने आहट भर दी है और बिजली कटौती का सिलसिला जोर पकड़ने लगा है। रोजाना 18 से 20 घंटे ही बिजली सप्लाई हो पा रही है। बाकी बिजली आपूर्ति लोकल फॉल्ट की भेंट चढ़ रही है। सर्दी के बाद दो मेगावॉट बिजली का लोड बढ़ा है और बिजली जम्फर, वॉयर लोड नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे में, मई-जून में बिजली कटौती का बुरा हाल होना तय है। क्योंकि लोकल फॉल्ट का समाधान करने में अफसर भी नाकाम दिख रहे हैं। आगे भी उनसे कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

लोकल फॉल्ट बने मुसीबत

बिजली कटौती का सबसे बड़ा कारण लोकल फॉल्ट है। बिजली चोरी करने वालों को रोक पाने में अफसर नाकाम हैं, तो कंज्यूमर्स तय लोड से अधिक बिजली खर्च कर रहे हैं। यही वजह है कि सर्दी खत्म होते ही बिजली की खपत में इजाफा हुआ है। इसका सीधा असर आपूर्ति पर पड़ा है। स्थिति यह है कि पिछले दस महीने में ही जिले में 3,142 ट्रांसफॉर्मर फुंक चुके हैं। वहीं जर्जर तार का टूटना, जम्फर फुंकना और फ्यूज उड़ने के मामले अनगिनत हैं।

18 घंटे मिल रही बिजली

शहर में 1.80 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनके बीच 150 मेगावॉट बिजली की डिमांड रोजाना है। जरूरत के हिसाब से ट्रांसमिशन से डिस्ट्रिब्यूशन को 24 घंटे बिजली की सप्लाई लगातार की जा रही है, लेकिन डिस्ट्रिब्यूशन को 22-23 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। वहीं बिजली घर से अंतिम बिजली उपभोक्ताओं तक मात्र 18 से 20 घंटे ही बिजली पहुंच रही है। इसमें भी कई किश्तों में बिजली कटौती हो रही है।

मुख्यालय से रोस्टरिंग नहीं

जबकि, मुख्यालय से एक मिनट के लिए रोस्टरिंग नहीं की जा रही है। शासन स्तर से अर्बन क्षेत्र को 24 घंटे बिजली देने का निर्देश है। जिसके मुताबिक, बिजली भी सप्लाई हो रही है, लेकिन बिजली विभाग लोगों को भरपूर बिजली सप्लाई की सुविधा नहीं दे पा रहा है।

बॉक्स मैटर

- 1.80 लाख बिजली उपभोक्ता।

- 150 मेगावॉट बिजली की सप्लाई रोजाना।

- 24 घंटे बिजली रोजाना ट्रांसमिशन से हो रही सप्लाई।

- 22 से 23 घंटे बिजली डिस्ट्रिब्यूशन को मिल रही।

- 18 से 20 घंटे बिजली पब्लिक को मिल रही।

मार्च में बिजली सप्लाई घंटे में एक नजर

दिनांक - ट्रांसमिशन से सप्लाई - डिस्ट्रिब्यूशन को मिला

1 - 24.00 - 23.30

2 - 24.00 - 23.43

3 - 24.00 - 23.42

4- - 24.00 - 22.32

5- - 24.00 - 23.40

6 - 24.00 - 23.44

7 - 24.00 - 23.33

8 - 24.00 - 23.32

9 - 24.00 - 23.15

10 - 24.00 - 23.00

11 - 24.00 - 23.32

बिजली की चोरी कर रहे लोगों की वजह से दिक्कत आ रही है। जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर कराई जा रही है। बिजली सप्लाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए फीडरवाइज ऑडिट भी किया जा रहा है।

अंशुल अग्रवाल, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग

नहीं मिलता पॉजििटव रिस्पांस

पिछले एक हफ्ते से अंधाधुंध बिजली कटौती हो रही है। जिसकी वजह से काफी दिक्कत होती है। बिजलीघर पर फोन करने पर कोई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिलता है।

शानू, किला

बताते हैं ऊपर से कटौती है

दिनभर में 5-6 बार कटौती होती है। बिजली कर्मचारी कटौती का कारण भी ठीक ढंग से नहीं बताते हैं। फोन करने पर उनका यही कहना होता है कि ऊपर से कटौती हुई है।

समीर, कुतुबखाना