- लाइन ट्रिप और बिजली कटौती से मिलेगी निजात

BAREILLY:

ट्रांसफॉर्मर फुंकने, लो वोल्टेज और फॉल्ट जैसी प्रॉब्लम अब बीते दिनों की बात होगी। क्योंकि अधिकारियों ने डिस्ट्रिक्ट में बिजली की निर्बाध सप्लाई के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव किया है, जिससे शहर को जगमगाने की तैयारी कर ली है।

ट्रांसफॉर्मर की बढ़ाई पावर

जिले में बिजली विभाग के करीब चार लाख कॉमर्शियल और डोमेस्टिक बिजली कंज्यूमर हैं। कांधरपुर, कर्मचारी नगर, ओल्ड सिटी, शास्त्रीनगर, सीबीगंज, कोहाड़ापीर, सिविल लाइंस, शहदाना, कुतुबखाना, सुभाष नगर और राजेंद्रनगर एरिया में लगे ट्रांसफॉर्मर सबसे अधिक ओवरलोड में चल रहे थे। जहां के 187 ट्रांसफॉर्मर की कैपेसिटी बढ़ाई गयी हैं, जो 63 से लेकर 630 केवीए तक के हैं। सबसे अधिक 25 से 63 केवीए के 61 ट्रांसफॉर्मर की कैपेसिटी बढ़ाई गयी है, जिस पर क्षमता से ज्यादा लोड था। कंज्यूमर्स के हिसाब से ट्रांसफॉर्मर की कैपेसिटी कम होने पर बिजली कटौती और लाइन ट्रिप की समस्या सबसे अधिक होती हैं। ओवरलोड की स्थिति में कई बार ट्रांसफॉर्मर के गर्म होकर खराब होने के डर से शटडाउन कर लेते हैं। व

नियम-

शहरी क्षेत्र में 24 और ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने के निर्देश हैं।

एक नजर जिले पर

- 4 लाख बिजली कंज्यूमर्स।

- 400 मेगावॉट बिजली हो रही सप्लाई।

जिले में बदले गये ट्रांसफॉर्मर

बॉक्स

कैपेसिटी इन केवीए - ट्रांसफॉर्मर बदले गये

10-16 - 55

16-25 - 0

25-63 - 61

63-100 - 34

100-250 - 12

250-400 - 20

400-630 - 5

टोटल - 187

बिजली विभाग का यह प्रयास है कि कंज्यूमर्स को बेहतर बिजली सप्लाई हो। इसके लिए ट्रांसफॉर्मर की कैपेसिटी बढ़ाये जाने का काम हो रहा है। वहीं नये ट्रांसफॉर्मर भी लगाये जा रहे हैं।

पीएम मोगा, नोडल अधिकारी, बिजली विभाग