- शहर के पांच सब स्टेशन पर बिजली सप्लाई दोपहर को आई पटरी पर

- 10 के बाद फिर से आ सकती है समस्या

GORAKHPUR: दो दिन से एक्स्ट्रा बिजली कटौती की मार झेल रहे आधे शहरवासियों को बुधवार से राहत मिल गई। बिजली सप्लाई बुधवार की दोपहर 12 बजे के करीब सामान्य हो गई। लेकिन दो दिन से ओवरलोड की मार झेलने वाले मोतीराम के भी ट्रांसफॉर्मर अनबैलेंस हो गए हैं। इसके कारण लगभग 10 जुलाई तक शहर के कुछ अन्य एरिया में कटौती की एक्स्ट्रा मार पड़ सकती है। इसलिए अगर समय रहते मोतीराम सब स्टेशन की मरम्मत और रख-रखाव नहीं हुआ तो फिर से प्रॉब्लम होना ि1नश्चित है।

10 जुलाई के बाद िफर प्रॉब्लम

शहर के कुछ अन्य एरिया को फिर से एक बार कटौती की मार पड़ सकती है। हालांकि मोतीराम में इस कटौती को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मोहद्दीपुर 132 केवीए सब स्टेशन के लोगों का कहना है कि जिस तरह से दो दिन तक मोतीराम अड्डा ओवरलोड होकर चला, जिसके कारण वहां भी कुछ खराबी आने लगी है। क्योंकि मोतीराम मेन सब स्टेशन रविवार से पहले ही दो अन्य का लोड था और अचानक सोमवार को फिर से यह लोड बढ़ गया, जिसके कारण शहर और अन्य दो एरिया की बिजली सप्लाई करने में काफी परेशानी तो हुई ही। कई अन्य ईद के कारण अन्य एरिया की कटौती तो नहीं की जा रही है, लेकिन 10 जुलाई के बाद दो से दिन तीन दिन के लिए शहर की कटौती शुरू हो सकती है। यह कटौती दो दिन तक रहेगी और इस बार मोहद्दीपुर, तारामंडल, बक्शीपुर और शाहपुर सब स्टेशन कटौती से प्रभावित हो सकते हैं।