धुल गई आईपीएल की खुमारी
बिजली विभाग का सितम इस कदर बढ़ चुका है कि इसने गोरखपुराइट्स से आईपीएल की खुमारी तक छीन ली है। इसके पीछे रीजन भी है, वह यह कि जब आईपीएल शुरू होता है तो इस दौरान ही बत्ती गुल हो जाती है। ऐसे में आईपीएल के मैचेज में हो रहे उतार-चढ़ाव का मजा बिल्कुल फीका पड़ जाता है। हालत यह है कि रात और दिन 10 घंटे बिजली कटौती की वजह से वह न तो लाइव मैचेज का मजा ही ले पा रहे हैं इसके साथ ही इसकी हाइलाइट्स भी देखने को नहीं मिल पा रही है।

3 घंटे होता है मोबाइल का साथ
बिजली कटौती के दौरान अगर टाइम पास के लिए मोबाइल का यूज भी किया जाए तो यह भी नाकाफी है। वह इसलिए कि मोबाइल को फुली चार्ज होने के बाद भी अगर नेट यूज किया जाए तो वह महज दो-तीन घंटे ही चलता है, जबकि कटौती का कोई वक्त तय नहीं है। इसके साथ ही बिजली के बिना कोई भी इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट वर्क नहीं करते, जिसकी वजह से न तो टेलीविजन ही चलता है और न ही वीडियो गेम। यही वजह है कि कटौती के दौरान एंटरटेनमेंट पर पूरी तरह से बैन रहता है।

कैसे खेलें आउटडोर गेम
इस गर्मी में लोगों के लिए आउटडोर गेम खेलना भी एक मुसीबत बन गया है। बीते दो दिनों की बात छोड़ दें तो इस दौरान मौसम ऐसा हो गया था, कि इसमें बाहर निकलना पॉसिबल ही नहीं है और अगर कोई मजबूरी में निकलता भी है तो वह भी इस दौरान खेलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है, इसलिए इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती के बाद न तो कोई घर ही में एंटरटेन हो सकता है और न ही बाहर।


report by : syedsaim.rauf@inext.co.in