-वाटर व‌र्क्स को जाने वाली दोनों लाइनों में ब्रेकडाउन के ठप रही वॉटर सप्लाई

- दिन भर लाखों की आबादी बिजली के साथ पानी संकट से भी जूझी

KANPUR: डिस्क इंसुलेटर डैमेज होने से मंडे की रात से ट्यूजडे की शाम तक गंगा बैराज वाटर व‌र्क्स की बिजली गुल रही है। इससे गंगा बैराज से वाटर सप्लाई नहीं हो सकी। लाखों लोगों को मंगलवार को ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस से जूझना पड़ा। वहीं दूसरी ओर शटडाउन, ब्रेकडाउन की वजह से लाखों लोगों बिजली संकट के ि1शकार हुए। दोनों लाइन आ गईं ब्रेकडाउन पर

प्राइमरी ट्रांसमिशन स्टेशन बिठूर से गंगा बैराज वाटर व‌र्क्स को 33 केवी की दो लाइनें जाती है। ये दोनों ही लाइनें मंडे रात ब्रेकडाउन पर आ गई। केस्को ने पेट्रोलिंग की तो बिठूर में खराबी पकड़ में आई। केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक खेतों में पानी भरने की वजह से रिपेयरिंग का काम नहीं शुरू हो सका। मंगलवार सुबह केस्को की टीम ने काम शुरू किया। दोनों लाइनों को मिलाकर 3 डिस्क इंसुलेटर डैमेज मिले। इन्हें बनाने में दोपहर बीत गई।

सुबह से पानी को तरसे लाखों लोग

गंगा बैराज वाटर व‌र्क्स रात से ठप होने से केशवपुरम, पनकी, शारदा नगर, लाजपत नगर, स्वराज नगर, आवास विकास आदि मोहल्लों को पानी नहीं भेजा जा सका। इधर गुजैनी वाटर व‌र्क्स पानी में डूबा होने के कारण इन दिनों साउथ सिटी के दबौली, गुजैनी, बर्रा, विश्व बैंक, दामोदर नगर, उस्मानपुर आदि मोहल्लों में भी वाटर सप्लाई गंगा बैराज वाटर व‌र्क्स से हो रही थी। गंगा बैराज वाटर व‌र्क्स ठप होने के कारण साउथ सिटी को ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस से जूझना पड़ा।

''शाम 4 बजे ब्रेकडाउन सही होने पर गंगा बैराज वाटर व‌र्क्स के पम्प चल सके। रात को अधिक से अधिक एरिया में वाटर सप्लाई की कोशिश की जाएगी.''

संजय कुमार सिन्हा,

महाप्रबंधक जलकल