PATNA: मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में दो योजनाओं के उद्घाटन समारोह में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बिहार में 11.76 लाख आवास बनाए जाने का लक्ष्य है। इस क्रम में 8.43 लाख लोगों को प्रथम किस्त जा चुकी है। उन्होंने यह भी जानकारी दी बिहार के 74 प्रतिशत घरों में शौचालय का निर्माण किया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में मात्र 36 प्रतिशत घरों में ही शौचालय का निर्माण हो पाया था। उन्हें पूरा विश्वास है कि अगले वर्ष एक अक्टूबर के पहले शत प्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य बिहार में पूरा हो जाएगा।

पुनर्निर्माण की योजना शुरू करने वाला बिहार पहला राज्य

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इंदिरा आवास के पुननिर्माण के लिए सहायता की योजना आरंभ करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि भूमिहीन परिवारों को मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना के तहत जमीन खरीदने के लिए जो साठ हजार रुपए दिए जा रहे हैं, उससे उन्हें तीन महीने के अंदर जमीन खरीद लेना है। जमीन खरीदने की सूचना जैसे ही वह प्रखंड कार्यालय में देगा, वैसे ही 1.20 लाख उसके बैंक खाते में आवास निर्माण के लिए स्थानांतरित हो जाएंगे। इस अवसर पर अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखीं।