JAMSHEDPUR: छोटा गोविंदपुर स्थित विग इंग्लिश स्कूल में हिंदी और इंग्लिश वग्मिता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को स्कूल कैंपस में आयोजित इस प्रोग्राम में नर्सरी से क्लास पांच तक के स्टूडेंट्स शामिल हुए। प्रतियोगिता की शुरुआत स्कूल के कार्यकारिणी समिति के सदस्यों और निर्णायकगण ने दीप जलाकर की। प्रतियोगिता में अंग्रेजी की निर्णाियका अंजू (शिक्षा निकेतन, टेल्को) और हिन्दी के निर्णायक केबी उपाध्याय (विद्या सागर उच्च विद्यालय, बावनगोड़ा) थे। इस दौरान प्रतिभागियों ने हास्य, व्यंग्य, नारी शक्ति प्राकृतिक सौंदर्य, सामाजिक और राजनीतिक जीवन समेत कई अन्य विषयों पर अपनी रचनाशीलता, शब्द समर्थता और प्रभावी संचार क्षमता की प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में बच्चों की कविताएं सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर प्रिसिंपल जेके बनर्जी ने बताया कि वार्षिक वग्मिता प्रतियोगिता का मकसद छात्रों की संचार क्षमता को प्रभावी बनाना है। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में सफल होने के लिए जरूरी है कि छात्र अपनी बातों को तर्कपूर्ण तरीके से दूसरे तक पहुंचा सकें। प्रोग्राम को सफल बनाने में स्कूल मैनेजमेंट कमिटी, प्रिंसिपल जेके बनर्जी, हिंदी व इंग्लिश डिपार्टमेंट के टीचर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।