पाकिस्तान को लगा झटका
पाकिस्तान द्वारा ड्रोन को लेकर भारत पर लगाए जा रहे आरोपों को आज करारा जवाब मिला है। दरअसल चीन ने ड्रोन की पहचान कर ली है और उसका कहना है कि मार गिराया गया ड्रोन चीनी था। अब ऐसे में पाकिस्तान द्वारा बार-बार ड्रोन के भारत निर्मित वाले दावे की पोल खुल गई है। चीन की सरकारी मीडिया ने शनिवार को बताया कि, यह ड्रोन उसके देश का है। चीन की सत्तारूढ़ कम्यूनिस्ट पार्टी के अखबार के मुताबिक, इस ड्रोन को पहचाना जा चुका है। यह चीन निर्मित डीजेआई फैंटम 3 ड्रोन है।

भारत पहले ही कर चुका इंकार

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर एक ड्रोन मार गिराए जाने वाली खबरों ने काफी तूल पकड़ा था। पाकिस्तान का दावा था कि, यह ड्रोन भारत निर्मित था और जासूसी के मद्देनजर भारत ने भेजा था। हालांकि भारत ने अपने पड़ोसी देश के सभी आरोपों को गलत बताया। भारतीय पक्ष से इसका खंडन भी किया जा चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त को बुलाए जाने के बाद कहा था कि तस्वीरों में यह ड्रोन चीन में बना लगता है।

भारत का पक्ष मजबूत

चीनी मीडिया द्वारा ड्रोन की पुष्टि किए जाने के बाद भारत का पक्ष काफी मजबूत हो गया है। यह खुलासा पाकिस्तान के लिए शर्मिंदगी की स्िथति पैदा करता है। चीनी अखबार का कहना है कि, फैंटम 3 एक आधुनिक और ताकतवर ड्रोन है। इस ड्रोन को 1200 अमेरिकी डॉलर की कीमत पर खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि, डीजेआई एक चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसकी स्थापना 2006 में फ्रेंक वैंग ने की थी।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk