खाली एटीएम के साथ बंद पड़े बैंकों के एटीएम ने बढ़ाई मुसीबत

कैश के लिए लोग काट रहे हैं एटीएम के चक्कर

Meerut। शनिवार, रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा का सरकारी अवकाश होने के चलते क्षेत्र के समस्त बैंक बंद रहे। वहीं जिला मुख्यालय में इक्का-दुक्का एटीएम को छोड़कर अधिकांश में कैश नहीं होने की वजह से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

कैशलेस हुए एटीएम

एक तरफ जहां एटीएम कैशलेस होने के कारण लोग परेशान थे वहीं शहर के बंद पड़े कुछ एटीएम ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया। सोमवार को दिल्ली रोड़ स्थित साउथ इंडियन बैंक का एटीएम बंद मिला तो वहीं एसबीआई के एटीएम पर ताला लटका रहा। इसके अलावा दिल्ली रोड पर ही आईडीबीआई बैंक के एटीएम और ईस्टर्न कचहरी रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से लोगों को जरूर थोड़ी राहत मिली।

आजकल कोई भी व्यक्ति जेब में पैसे लेकर नहीं चलता है। सभी एटीएम कार्ड से जरूरत के अनुसार पैसे निकलते हैं। ऐसे में एटीएम में पैसे नहीं होंगे तो कैसे काम चलेगा।

विनय

मैंने यह सोचकर कल पैसे नहीं निकलें कि जब जरूरत होगी तब निकल लूंगा। आज पैसे कि आवश्यकता पड़ी तो एटीएम आकर पता चला कि एटीएम में पैसे ही नहीं हैं।

योगेंद्र

अभी कुछ दिन पहले भी पैसे की किल्लत हुई थी। उससे लोग अभी उभार भी नहीं पाये थे कि बैंक का तीन के लिए अवकाश हो गया।

राहुल