LUCKNOW@ienxt.co.in

LUCKNOW:

अमौसी एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब राजस्थान के राज्यपाल और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के प्लेन की कई कोशिशों के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अधिकारियों ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई। कल्याण सिंह जिस विमान से आ रहे थे उसका लैंडिंग गियर फेल हो गया था।

प्लेन में थे 11 लोग

इस प्लेन में राज्यपाल कल्याण सिंह सहित कुल 11 लोग सवार थे। प्लेन को शाम 4.35 पर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतरना था। पायलट ने 4.35 पर एटीसी को इसकी सूचना दी कि विमान का लैंडिंग गियर खुलने का सिग्नल नहीं मिल रहा है। यह पता चलते ही एयरपोर्ट डायरेक्टर को इसकी जानकारी दी गई और हॉस्पिटल तक को एलर्ट कर दिया गया। कुछ ही देर में रनवे के पास डॉक्टर्स सहित एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाडि़यां पहुंच गई।

सात विमानों को गया रोका

इस दौरान सात विमानों के एराइवल और डिपार्चर में देरी हुई। उड़ान भरने को तैयार सउदिया एयर और गो एयर के एक एक विमान को रोके रखा गया। जबकि लखनऊ आ रहे जेट, गो एयर के एक-एक और इंडिगो के दो विमान देरी से लैंड कर सके और हवा में ही चक्कर लगाते रहे।