- इमरजेंसी लैंडिंग के समय हेलीकॉप्टर का एक टायर हुआ क्षतिग्रस्त

- सेना ने घटनाक्रम की जांच के दिए आदेश

GOPESHWAR: जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने चमोली जिले के माणा पास से लगी भारत-तिब्बत सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी है। बुधवार को सीमांत चमोली जिले के माणा पास स्थित रत्ताकोणा में सीमाओं पर निगरानी के लिए निकला वायुसेना का एमआई-क्7 हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट की सूझबूझ से सभी हेलीकॉप्टर सवार सकुशल बच गए। इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर का एक टायर क्षतिग्रस्त हो गया। सेना ने घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए हैं। आतंकी हमले के बाद से सेना व वायु सेना के हेलीकॉप्टर के जरिये सीमा पर निगरानी की जा रही है। बुधवार को सेना की क्ख् ग्रिनेडियर्स बटालियन का दल एमआई-क्7 हेलीकॉप्टर सीमा चौकियों की गश्त के लिए निकला। सेना के सूत्रों ने बताया कि लौटते वक्त घसतौली रत्ताकोणा के पास हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। उस वक्त वह करीब क्00 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कर उसमें सवार दल को सुरक्षित बचा लिया। लैंडिंग के वक्त एक टायर फटने से हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया, इससे पांच जवानों को हल्की चोटें आई हैं।