- गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली स्पाइस जेट 3272 में आई तकनीकी दिक्कत

- 40 नॉटिकल माइल जाने के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए वापस लौटी फ्लाइट

GORAKHPUR: बुधवार की शाम गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट में तकनीकी खामी आ जाने से इसकी गोरखपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। शुक्र यह रहा कि इस दौरान किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ। फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत सवार सभी 71 पैसेंजर्स को सकुशल उतार लिया गया। बीच रास्ते से वापस आ जाने से नाराज पैसेंजर्स ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा भी किया। पैसेंजर्स दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था कराने की मांग कर रहे थे। लेकिन शाम हो जाने के कारण एयरपोर्ट ने मंजूरी नहीं दी।

पैसेंजर्स ने किया हंगामा

रोजाना की तरह गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट 3272 ने शाम 4.25 बजे गोरखपुर से उड़ान भरी। अभी फ्लाइट 40 नॉटिकल माइल पहुंची थी कि नेवीगेशन की प्रॉब्लम आ गई। पायलट ने गोरखपुर एयरपोर्ट से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। अनुमति मिलते ही शाम 4.45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतार ली गई। विमान को ठीक करने के लिए दिल्ली से विशेष टीम आ रही है। टीम के अनुमति के बाद ही इसे उड़ान के लिए मंजूरी दी जाएगी। इस दौरान कोलकाता न जा पाने वाले पैसेंजर्स ने एयरपोर्ट के पैसेंजर हॉल में जमकर हंगामा किया और दूसरी फ्लाइट से कोलकाता भिजवाने की मांग की। करीब 20 मिनट तक चली वार्ता के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अंधेरा हो जाने के कारण दूसरी फ्लाइट को अनुमति देने से इंकार कर दिया।