RANCHI: राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में एक तरफ व्यवस्था सुधारने की बात हो रही है। वहीं दूसरी ओर स्टाफ्स अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसका ख्रामियाजा इलाज के लिए आने वाले मरीजों के साथ ही उनके परिजनों को भी भुगतना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को देखने को मिला, जहां इमरजेंसी के एक काउंटर में पर्ची कटाने के लिए लंबी लाइन लगी थी। वहीं दूसरे काउंटर के स्टाफ ड्यूटी से गायब थे। इससे इमरजेंसी में आने वाले मरीज परेशान रहे। काफी मशक्कत के बाद लोग पर्ची कटाने के बाद इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे।

मरीजों की सुविधा को खोले थे दो काउंटर

इमरजेंसी में हर दिन इलाज के लिए 4-5 सौ मरीज आते हैं। ऐसे में मरीजों की भीड़ को देखते हुए दो इमरजेंसी काउंटर खोले गए थे। लेकिन आए दिन वहां से स्टाफ या तो गायब रहते हैं या पर्ची काटने से बचने के बहाने बनाते हैं। इस चक्कर में मरीजों के इलाज में भी देरी हो जाती है। अब सवाल यह उठता है कि ऐसे लापरवाह स्टाफ्स पर कार्रवाई कौन करेगा ताकि मरीजों को राहत मिल सके।