आलम यह है कि लोग ऑफिस में भी काम के बीच में फेसबुक पर लॉग-इन करना नहीं भूलते. लोग सोशल मीडिया की मदद से बाहर की दुनिया से हर पल टच में रहना चाहते हैं. लोगों में फेसबुक के लिए दीवानगी बढ़ती जा रही है.  

 

हालिया हुए एक सर्वे के मुताबिक ऑफिस में फेसबुक यूज करने को एम्पलॉई अपने अधिकार के तौर पर देखते हैं. करीब वन-थर्ड एम्पलॉई काम के दौरान एक घंटा या लगभग पूरा दिन फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बिताते हैं. अमेरिका और कनाडा में इंटेलिजेंट ऑफिस द्वारा करीब एक हजार से ज्यादा एम्पलॉई पर किए गए सर्वे में ये फैक्ट सामने आए हैं.

 

सर्वे में शामिल करीब वन फोर्थ लोगों ने साफ कहा कि वे ऐसी जगह काम ही नहीं करेंगे जहां सोशल मीडिया पर बैन हो. बिजनेस न्यूज डेली वेबसाइट के मुताबिक रिसर्च से पता चलता है कि सोशल मीडिया एम्पलॉईज का अभिन्न हिस्सा है. सर्वे में करीब वन थर्ड लोगों ने उन कंपनियों में काम करने के प्रति उत्साह जताया जहां उन्हें उनकी टैक्िनकल यूज करने की छूट हो.

International News inextlive from World News Desk