- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चल रहा है कर्मचारियों का प्रदर्शन

ALLAHABAD: पत्राचार पाठ्यक्रम एवं सतत शिक्षा संस्थान के कर्मचारी डॉ। रमेश चन्द्रा ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को आत्मदाह की धमकी दी है। पत्राचार कर्मी पिछले कई दिनों से इविवि कैम्पस में प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि उन्हें बकाया वेतन दिया जाए और उनका समायोजन किया जाए। डॉ। रमेश चन्द्रा ने इस आशय का पत्र राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग नई दिल्ली एवं मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को भेजा है। प्रदर्शन में राणा प्रताप सिंह, जैनेन्द्र प्रताप सिंह, शिव मोहन सिंह, राजीव सिंह, अखिलेश त्रिपाठी, भृगुनाथ पांडेय, तरुण शुक्ल, प्रेमचन्द्र आदि शामिल रहे।

बदहाली पर बिफरे

उधर एससी, एसटी एवं ओबीसी के आईएएस ट्रेनिंग सेंटर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें 25 माह का बकाया वेतन दिया जाए। प्रदर्शन में रमेश चन्द्र विश्वकर्मा, लाल बहादुर रावत, फिरोज अहमद, रमेश कुमार, कमलेश कुमार, सुनील कुमार, गणेश प्रसाद, मोनू, कन्हैया लाल, सीता राम सरोज, लल्लू आदि शामिल रहे। कर्मचारियों ने इस बात पर दु:ख जाहिर किया है कि एक समय आईएएस एवं पीसीएस की फैक्ट्री रहे इस संस्थान की वर्तमान में दुर्दशा हो चुकी है। कर्मचारियों ने इस हालत के लिए विवि प्रशासन के रवैये को जिम्मेदार ठहराया है।