कब आएगा बुलावा?
काशीडीह के रहने वाले विमल कुमार ने 2006 में सिटी स्थित इम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन पिछले सात सालों में विमल के पास एक्सचेंज की तरफ से नौकरी को लेकर किसी तरह का कम्यूनिकेशन नहीं किया गया। निराश होकर उन्होंने दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाया है। कुछ ऐसी ही कहानी भुईंयाडीह के रहने वाले सुनील कुमार की भी है। सुनील ने बताया कि उसने 2010 में रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन उसे कोई रिस्पांस नहीं मिला। तीन साल पर रजिस्ट्रेशन खत्म हो जाता है इसलिए सुनील ने फिर से रजिस्ट्रेशन करवाया है। विमल और सुनील की ही तरह नौकरी के लिए इम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के भरोसे बैठे हजारों यूथ सालों से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन नौकरी तो दूर एक्सचेंज की आरे से उनके साथ कोई कम्यूनिकेशन तक नहीं किया जाता है।

नहीं मिलती information 
इम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के जरिए प्लेसमेंट मिलने में होने वाली इस प्रॉŽलम की बड़ी वजह रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स तक वेकेंसीज की जानकारी ना पहुंच पाना है। आईटी के जमाने में भी एक्सचेंज द्वारा कम्यूनिकेशन के लिए पोस्ट का सहारा लिया जाता है। ऐसे में काफी चांसेज है कि किसी कैंडिडेट को किसी इंटरव्यू की जानकारी मिले तब तक काफी देर हो चुकी हो। इस साल की शुरुआत में एक्सचेंज को ऑनलाइन करने की बात कही गई थी, ये सुविधा स्टार्ट होने पर रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को ईमेल या एसएमएस के जरिए हर प्लेसमेंट कैंप और वेंकेंसीज की जानकारी दिए जाने की प्लानिंग थी पर साल के आखिरी महीने तक इस काम को नहीं किया जा सका है। हालांकि इस महीने एक्सचेंज ऑनलाइन कर दिए जाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन अब तक की गति को देखते हुए इस पर संदेह ही है।

जरा इधर भी नजर डालें
अपना क्वालिफिकेशन, वर्क एक्सपीरिएंस, फंक्शनल एरिया, लोकेशन जैसे इंफॉर्मेशन इंटर करें और पलक झपकते सैकड़ों वेकेंसीज कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाते हैं। अपना रीज्यूम अपलोड कर कांटैक्ट डीटेल्स शेयर करें और रोज ढेरों ऑफर आपके मेल और मोबाइल में दस्तक देने लगते हैं। ना जाने कितने ऑनलाइन जॉब पोर्टल सीनियर मैनेजेरियल पोस्ट्स से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक के जॉब का ऑफर देते हैं। इन जॉब पोर्टल्स से इम्प्लायमेंट एक्सचेंज की तुलना करें, तो ई-गवर्नेंस जैसे दावों की पोल खुलने लगती है।

'पोस्ट के जरिए कैंडिडेट्स को प्लेसमेंट के संबंध में जानकारी भेजने में देरी होती है। इम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है.'
-शशि भूषण झा, असिस्टेंट डाइरेक्टर, इम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज ऑफिस

'मैंने 2006 में रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन मुझे एक्सचेंज की तरफ से कभी कोई जानकारी नहीं दी गई। दो दिन पहले फिर से रजिस्ट्रेशन किया है.'
-विमल कुमार, काशीडीह

'मैंने दो-तीन साल पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन एक्सचेंज द्वारा कभी भी कोई कम्यूनिकेशन नहीं किया गया। फिर से रजिस्ट्रेशन किया है, देखता हूं इस बार क्या   होता है.'
-संतोष कुमार, भुईंयाडीह

'2010 में रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इस बार भी उम्मीद कम ही है.'
-सुनील कुमार, भुईंयाडीह

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in