3 से 5 लाख भर्तियां होंगी

एक अनुमान के मुताबिक रोजगार बाजार में तीन से पांच लाख नई नौकरियों के अवसर खुलने की उम्मीद है. वहीं कंपनियों का कर्मचारियों की संख्या में करीब 15 से 20 परसेंट वृद्धि का इरादा है, जिससे कई युवाओं को रोजगार मिल सकता है. हालांकि इसके अलावा इन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के वेतन में भी 10 से 12 परसेंट वृद्धि की योजना बनाई है. सोर्सेज का यहां तक कहना है कि कुछ पदों या क्षेत्रों में यह बढ़ोत्तरी 30 परसेंट तक हो सकती है.

बिजनेस में मिल रहा फायदा

कंपनियों के इस फैसले को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि, यह फैसला पूरी तरह से बिजनेस में होने वाले फायदे पर डिपेंड है. नई सरकार के आने से सभी बिजनेस हाउस को काफी फायदा पहुंच रहा है. अब ऐसे में कंपनियां अपने काम को आगे बढ़ाते हुये नई भर्तियां करने जा रही हें. एक्सपर्ट का मानना है कि नई सरकार के आने के बाद से कारोबारी माहौल में तेजी से सुधार हुआ है. जिसके बाद कंपनियों ने अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं को अमल में लाना शुरु कर दिया है. अब ऐसे में 2015 का साल बेरोजगार युवाओं के लिये नई उम्मीद लेकर आयेगा.

अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत

मानव संसाधन उपलब्ध कराने वाली विभिन्न कंपनियों व रोजगार पर परामर्श देने वाले संगठनों के अनुसार 2014 में नियुक्तियों में औसत वृद्धि 10 से 12 परसेंट रही है. वेतनवृद्धि के लिए यह रफ्तार आठ से 10 फीसद रही. वहीं दूसरी ओर अर्थव्यवस्था में भी सुधार के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं. अब ऐसे में साल 2015 में नई नौकरियों में बाहर आनी लगभग तय है.  देश की आर्थिक स्थिति में होने वाले सुधार को देखते हुये वेतनवृद्धि और नियुक्तियों को लेकर कंपनियों का नजरिया काफी आक्रामक रहने वाला है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk