कानपुर। इमरान हाशमी की मच अवेटेड फिल्म 'चीट इंडिया' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में इमरान हाशमी एक ऐसे भ्रष्टचारी का किरदार निभाते दिख रहे हैं जो इंजीनियरंग स्टूडेंट्स को नौकरी न मिलने पर रोजगार के नाम पर भ्रष्टाचार करने का न्योता देता है। इस रोजगार को पाने के लिए उन स्टूडेंट्स को सिर्फ दूसरों की जगह खुद एक्जाम हाॅल में बैठना होता है। इन सब कामों के पीछे जो मास्टर माइंड है वो इमरान हाशमी हैं। जानें क्या है फिल्म की कहानी।
रिलीज हुआ 'चीट इंडिया' का शानदार ट्रेलर,इमरान हाशमी ये गेम खेल कर इस तरह कमा रहे लाखों
ये है चीट इंडिया की कहानी

इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू में फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुए कहा, 'फिल्म की कहानी बहुत प्रभावशाली है। फिल्म के ट्रेलर के कुछ सीन में भारतीय एजुकेशन सिस्टम को करारी चोट की गई है।' फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग की डिग्री लिए बेरोजगारी से जूझते हैं। वहीं उन पर मां-बाप के सपनों का बोझ भी होता है। इन सब बातों से डर कर स्टूडेंट्स ये कदम उठाते हैं और भ्रष्ट एजुकेशन सिस्टम का हिस्सा भी बन जाते हैं।
रिलीज हुआ 'चीट इंडिया' का शानदार ट्रेलर,इमरान हाशमी ये गेम खेल कर इस तरह कमा रहे लाखों
इस दिन होगी रिलीज

इमरान हाशमी की ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी। फिल्म 26 जनवरी को ध्यान में रख कर उससे एक दिन पहले ही रिलीज की जा रही है। सौमिक सेन के निर्देशन में बनी ये फिल्म भ्रष्ट भारतीय एजुकेशन सिस्टम के मुंह पर जोरदार तमाचा है। हालांकि यहां देखें फिल्म का ट्रेलर और जानें इमरान हाशमी ने क्यों कहा कि 'उन्हें न तो हीरो बनना है न तो विलेन बस खेल खेलना है'।


'जब मां चोरी से करती थी फोन, हर दिन पूछती थी सिर्फ एक ही बात' : कंगना रनौत

तस्वीरें: शादी के बाद प्रियंका-निक यहां मना रहे हनीमून, देखें कैसी लग रही इनकी बनाई ये सैंड आर्ट

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk