-होली के बाद दिखानी थी रेल मंत्री को झंडी

-रविवार को प्रस्तावित है रेल मंत्री का कार्यक्रम

Meerut: सफल ट्रायल के बाद मेरठ से सहारनपुर टै्रक पर ईएमयू को अब सिर्फ रेल मंत्री का इंतजार है। 22 मार्च को रेलमंत्री का मेरठ आने का कार्यक्रम फिक्स था। लेकिन किन्ही कारणों से कार्यक्रम कैंसिल हो गया था। उधर, रेल मंत्री के रविवार को मेरठ पहुंचने की खबरे फिर चर्चाओं में रही। लेकिन विभागीय अधिकारियों व मेरठ सांसद ने ऐसी किसी खबर से अनभिज्ञता जाहिर की।

दिखानी थी झंडी

ईएमयू के ट्रायल पर दिल्ली डिविजन के डीआरएम मेरठ पहुंचे थे। उन्होने स्वयं प्रेस वार्ता में बताया था कि 22 मार्च को केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु मेरठ पहुंचेगे और ईएमयू को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसके लिए स्थानीय बीजेपी नेता व रेलवे अधिकारी तैयारियों में जुट गए थे। लेकिन किन्ही कारणों से मंत्री के आने का कार्यक्रम कैंसिल हो गया। जिसके चलते ईएमयू अभी तक शुरू नहीं हो सकी है।

रविवार को प्रस्तावित हुआ कार्यक्रम

इसके बाद रेल मंत्री का कार्यक्रम रविवार को प्रस्तावित हुआ। जिसको लेकर फिर से स्टेशनों पर तैयारियां तेज हो गई। लेकिन स्टेशन अधीक्षक व स्थानीय सांसद ने ऐसे किसी कार्यक्रम के होने से इंकार किया है।

वर्जन

अभी तक हमारे पास ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। रेल मंत्री आएंगे तो कई दिन पहले से सुचित किया जाता है।

आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक मेरठ