मरने वालों की संख्या हुई 45

पश्चिम बंगाल में इस दिमागी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है. यहां यह बात ध्यान देने लायक है कि इस बुखार ने सिर्फ पिछले 17 दिनों में ही तकरीबन 45 लोगों को मौत के हवाले कर दिया है. इस संदिग्ध इंसेफ्लाइटिस बुखार ने हाल ही में एक और व्यक्ति की जान ले ली है.  इस बात की जानकारी एक आधिकारिक व्यक्ति से मिली है. इस व्यक्ति की मौत दार्जिलिंग डिस्ट्रिक्ट के उत्तर बंगाल चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में हुई.

एक्सपर्ट्स की टीम रवाना

इस रहस्यमय बिमारी की जांच करने के लिए स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन कोलकाता से दो एक्सपर्ट्स की टीम ने शुक्रवार को इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम और जापानी इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम से हुई मौतों का अध्ययन करने के लिए एनबीएमसीएच विजिट किया.

डिटेल्ड दौरा जारी

इस बुखार से हुई मौतों को स्टडी करने निकला एक्सपर्ट्स का ग्रुप अपना दौरा जारी रखेगा. इस दौरे में यह ग्रुप जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी, मैनागुड़ी और मालबाजार का दौरा करेगा. गौरतलब है कि यह इलाके इस बीमारी से प्रभावित हैं. इस बारे में एनबीएमसीएच के अधीक्षक अमरेंद्रनाथ सरकार का कहना है कि पिछले बीते दिनों में कुल 45 मौतें हो चुकी हैं. हमने इस बीमारी से परेशान अन्य लोगों को भी भर्ती किया है.  अभी हम लोग कम से 36 लोगों का इलाज कर रहे हैं.

क्या है दिमागी बुखार

इंसेफ्लाइट्स में दिमाग बुखार से तपने लगता है. इसके बड़े लक्षणों में सिरदर्द का होना, बुखार रहना होता है. इसके साथ ही इसके बड़े लक्षणों में कंफ्यूज होना, डिस्ऑरिएंटेशन, ट्रेमर्स और हॉलिकिनेशन होता है.

National News inextlive from India News Desk