- दस ब्लाक किए गए चिन्हित, तैयारी में जुटे डॉक्टर्स

- 15 से 65 वर्ष उम्र के लोगों का किया जाएगा टीकाकरण

GORAKHPUR : पूर्वाचल में इंसेफेलाइटिस से हो रही मौतों को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने वयस्कों का टीकाकरण कराने का फैसला किया है। सरकार ने जिले के दस ब्लॉक का सर्वे कराया था जहां जेई के ज्यादा पेशेंट्स पाए गए। अब कार्ययोजना तैयार करने के लिए लखनऊ में बैठक होनी है। अक्टूबर माह से 15 से 65 साल के लोगों का टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए अलग-अलग टीमों को भी जिम्मेदारी बांट दी गई है।

इन ब्लॉक में होगा टीकाकरण

महानगर, चरगांवा, भटहट, कैम्पियरगंज, बांसगांव, खजनी, गोला, गगहा, कौड़ीराम, बेलघाट

हर टीम को 300 का लक्ष्य

इंसेफेलाइटिस टीकाकरण के लिए अस्पताल प्रशासन ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। केवल शासन की हरी झण्डी का इंतजार है। टीकाकरण के लिए टीमें भी बना ली गई है। एक टीम में दो एएनएम होंगी। उन्हें 300 टीकाकरण करने का टारगेट दिया गया है। एक एएनएम 150 टीकाकरण करेंगी। पांच टीम की कमान एक सुपरवाइजर के जिम्मे होगी।

जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण की शुरूआत होनी है। इसके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। लखनऊ में सभी प्रभारी डॉक्टर्स की बैठक है। बैठक में दिन निर्धारित होने के बाद से टीम अगले माह से काम शुरू कर देगी।

डॉ.आईवी विश्वकर्मा, एडिशनल सीएमओ