- ककरमत्ता से चितईपुर तक चला अभियान

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

नगर निगम ने शुक्रवार को ककरमत्ता से लेकर चितईपुर चौराहे तक अतिक्रमण हटाया। नगर आयुक्त डॉ नितिन बंसल के आदेश पर नगर निगम के भेलूपुर जोन अधिकारी अतुल यादव की निगरानी में अभियान चला। चितईपुर चौराहे पर करीब एक दर्जन दुकानें अस्थाई तौर पर अतिक्रमण कर बनी थीं जिसे जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया गया। इसी प्रकार डीरेका के सामने भी अस्थाई दुकानों को गिराया गया। जोनल अधिकारी ने बताया कि कार्यवाही के बाद स्थानीय लोगों को फिर से अतिक्रमण नहीं करने के लिए हिदायत दी गई। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस को भी निर्देशित किया गया कि संबंधित इलाके में फिर से अतिक्रमण नहीं होने पाए। खास यह कि अतिक्रमण हटाने के दौरान कहीं कोई विरोध तो नहीं हुआ। हां, यह जरूर था कि कुछ लोग आपस में भिड़ गए। उनका आरोप था कि इलाके के एक व्यक्ति के कहने पर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। आरोप के पीछे तर्क था कि दुकानों के पीछे शिकायत करने वाले व्यक्ति का मकान है जो छिप गया था। हालांकि इन आरोपों को जोनल अफसर अतुल यादव ने सिरे से खारिज कर दिया। कहा कि यह रूटीन कार्यवाही है। नगर निगम के पांच जोनों में सिर्फ भेलूपुर जोन ही ऐसा है जो रूटीन में प्रत्येक माह अतिक्रमण हटाने का कार्य करता है।