- कुमार नमकीन, पराग पार्लर, अतिथि रेस्त्रां, व्यंजन होटल के अवैध निर्माण ध्वस्त, सामान जब्त

BAREILLY:

रमजान के चलते बंद हुए अतिक्रमण अभियान के बाद ट्यूजडे को एक बार फिर जेसीबी गरजी। बीसलपुर चौराहा, कोहाड़ापीर, डेलापीर, सेटेलाइट पर जेसीबी ने अतिक्रमण ध्वस्त किए। नगर आयुक्त राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल समेत डीएम कार्यालय और नगर निगम में हुई अतिक्रमण की शिकायतों पर कार्रवाई की गई। शुरुआत दीपमाला हॉस्पिटल के पास कुमार नमकीन पर कार्रवाई से की गई, जो दुकान में ऊपर जाने के लिए सीढि़यां बना रहा था। स्थानीय निवासी विमल की शिकायत पर यहां निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही, आगामी दिनों में निर्माण करने पर चेतावनी दी है।

अतिक्रमण में मिला सामान

कुतुबखाना रोड पर कार्रवाई किए जाने के बाद टीम बीसलपुर चौराहा पहुंची। यहां दुग्ध विकास पराग पार्लर को अवैध होने की शिकायत की गई थी। जिस पर दुकान संचालक और अतिक्रमण प्रभारी के बीच जमकर नोकझोंक हुई। लेकिन टीम ने कोई सुनवाई नहीं की और दुकान की ओर से सड़क पर किए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। फिर टीम अतिथि रेस्त्रां पहुंची। रोड पर रखी दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। एक मेज जब्त कर ली। कोहाड़ापीर पुलिस चौकी के सामने व्यंजन होटल का एक काउंटर जब्त किया। गुलाबराय स्कूल गेट के पास गन्ने का कोल्हू जब्त किया। यहां उत्तम कुमार वर्मा, जयपाल सिंह पटेल व अन्य मौजूद रहे।