- कब्जे की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने कराई थी पैमाइश

- पुलिस और राजस्व टीम देखकर भाग गए भूमाफिया

बरेली। पीलीभीत हाईवे पर मिट्टी का पटान कर किए जा रहे अवैध कब्जे की जांच पड़ताल करने के लिए पहुंची राजस्व टीम को भूमि सरकारी मिली। जिसके बाद एसडीएम इस भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने के आदेश जारी कर दिए।

पीलीभीत हाईवे पर स्थित ग्राम बिशनपुर में सड़क किनारे बेशकीमती सरकारी भूमि है। इस पर भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं। बिशनपुर गांव के हरप्रसाद, राजकुमार व लेखराज का आरोप था कि सड़क किनारे स्थित गाटा संख्या 685 (ख) के रकबे में बंजर ग्राम समाज की भूमि दर्ज है। इसी गाटे में थाना नवाबगंज की भूमि भी दर्ज है। भू माफिया ने मिट्टी का पटान कराने के साथ ही कुछ भूमि पर नींव का निर्माण भी करा दिया है। इससे नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थी। जांच पडताल के बाद राजस्व टीम ने भूमि पाया कि भूमि सरकारी है। इसके बाद एसडीएम के आदेश पर पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंची तो भूमाफिया भाग गए। एसडीएम अमरेश कुमार ने कहा कि पैमाइश में भूमि सरकारी पायी गई, जिस पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पट्टाधारक गंगाराम का कहना है कि तीन दशक से लेखपाल इस भूमि को नापते आए हैं। मैंने लेखपाल की पैमाइश के बाद ही जमीन को रोका है।