शालबट्टू गांव में घुसपैठिए

केरन सेक्टर के शालबट्टू गांव में सोमवार को 14वें दिन भी सेना का घुसपैठियों के खिलाफ अभियान जारी रहा. इस बीच उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल संजीव चाचरा ने राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात कर उन्हें घुसपैठ से पैदा हुए हालात से अवगत कराया.

घुसपैठियों को बचाने के इरादे

श्रीनगर में 15 कोर के कार्यकारी ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ संजय मित्रा ने पत्रकारों को बताया कि शालबट्टू में घुसपैठियों का घेरा और तंग कर दिया गया है. उन्होंने केरन सेक्टर में गत 23 सितंबर से अब तक घुसपैठ के अन्य प्रयासों के दौरान मारे गए आतंकियों के कब्जे से बरामद हथियारों के जखीरे की जानकारी भी दी.कहा कि शालबट्टू में फंसे घुसपैठियों को बचाने के इरादे से ही केरन सेक्टर के अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों की घुसपैठ कराने का प्रयास किया था, जिसे नाकाम बनाया गया है.

शनिवार से दौरे पर  

दूसरी तरफ राज्यपाल से मुलाकात कर उत्तरी कमान के प्रमुख ने उन्हें राज्य के आंतरिक व बाहरी सुरक्षा परिदृश्य की जानकारी दी. गौरतलब है कि उत्तरी कमान प्रमुख शनिवार से वादी के चार दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने केरन सेक्टर का दौरा कर घुसपैठ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की रणनीति तय की थी.

National News inextlive from India News Desk