- खोराबार एरिया के विनोद वन के पास हुई पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़ - बदमाशों के पास से लूट की बाइक, असलहे और लूटे हुए गहने बरामद GORAKHPUR: खोराबार एरिया के कुसुम्ही जंगल के किनारे गुरुवार तड़के हाइवे लुटेरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उनका एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट की बाइक और असलहा बरामद किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को चौरीचौरा थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया है। लूट की कर रहे थे प्लानिंग चौरीचौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चौरीचौरा के कुसुली गांव में एक मकान में बैठ कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम ने गांव में पहुंच दबिश दी। बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी की लेकिन वे गोलियां दागते बाइक से भाग निकले। चौरीचौरा पुलिस ने वायरलेस सेट से इसकी सूचना अधिकारियों को दी। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने खोराबार और झंगहा थाने की पुलिस को बैकअप देने के लिए कहा। क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम को भी मुस्तैद कर दिया गया। विनोद वन के पास हुई मुठभेड़ इसके साथ ही चौरीचौरा पुलिस बदमाशों के पीछे लगी रही और पल-पल की सूचना अधिकारियों को देती रही। पुलिस टीम्स ने कुसुम्ही जंगल में बुढि़या माई मंदिर के सामने घेराबंदी की। एक बाइक पर तीन युवक आते दिखे। पुलिस ने रोकना चाहा तो बाइक रोककर तीनों नीचे उतर गए और फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने भी खुद को बचाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। विनोद वन गेट के सामने पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी और वह गिर गया। पुलिस ने उसके एक अन्य साथी को दबोच लिया। हालांकि तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से डॉक्‌र्ट्स ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल बदमाश और गिरफ्त में आए दूसरे बदमाश से पूछताछ की। मालूम हुआ कि गोली लगने वाले बदमाश का नाम मनीष है और वह चौरीचौरा के टेल्हनापार गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार दूसरा बदमाश सुजीत है जो चौरीचौरा के रउतैनिया गांव का रहने वाला है। वहीं फरार हुआ बदमाश मिथनु है जो सुजीत के ही गांव का है। मिथुन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। यह हुई बरामदगी पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों के पास से 32 बोर की दो पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, चोरी की एक बाइक जिस पर नंबर नहीं लिखा था और 48 थान गहने बरमाद किए हैं। पुलिस के मुताबिक बदमाशों के पास से बरामद गहने लूटे हुए हैं। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे फोरलेन पर आने-जाने वालों को अपना शिकार बनाते थे। उन्होंने लूट की पांच घटनाएं स्वीकार कीं। हिस्ट्रशीटर हैं दोनों बदमाश पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश मनीष चौरीचौरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। 2016 में उसकी हिस्ट्रीशीट खुली थी। उसके ऊपर चौरीचौरा में दो चोरी, एक लूट और गैंगेस्टर तक के मुकदमे दर्ज हैं। वहीं देवरिया कोतवाली में लूट का एक मुकदमा दर्ज है। देवरिया गैरीबाजार में लूट और गैंगेस्टर व हाटा कोतवाली में भी लूट का केस दर्ज है। वहीं चौरीचौरा में भी तमंचे के साथ पकड़ा गया था। इसके अलावा सुजीत के खिलाफ कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। खोराबार में लूट के दो, चोरी के एक और डकैती के तीन व आ‌र्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं। इसके अलावा चौरीचौरा में आ‌र्म्स एक्ट व गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई हुई है। फरार हुआ मिथुन भी रउतैनिया थाने का हिस्ट्रीशीटर है। 2015 में उसकी हिस्ट्रीशीट खुली थी। मिथुन पर कैंट, खोराबार सहित अन्य थानों में 19 मुकदमे दर्ज हैं।