पीडीएफ

-परिजनों ने एसएसपी से मुलाकात कर उठाए थे एनकाउंटर पर सवाल

-मंगलवार को सदर पुलिस ने किया था एनकांउटर

मेरठ : सदर बाजार पुलिस की सलमान के साथ मुठभेड़ की एक वीडियो वायरल हो गई। जिस पर एसएसपी ने जांच के आदेश दिए है। हालांकि, इस बाबत इंस्पेक्टर सदर का कहना है कि वह वीडियो काफी पुराना है। इस वीडियो का मुठभेड़ से कोई लेना देना नहीं है।

मंगलवार को हुई थी मुठभेड़

गौरतलब है कि सदर पुलिस ने दावा किया था कि उसकी शालीमार गार्डन सलमान से मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान सलमान ने पुलिस पर फायर किया। पुलिस का दावा है कि जवाबी फायर से सलमान के पैर में गोली लगी थी। जिससे अस्पताल में भर्ती कराया था। मुठभेड़ के एक दिन बाद ही मार्किट में सलमान का वीडियो वायरल हो गया। इस बाबत परिजनों ने एसएसपी से मुलाकात कर एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे।

------------------------

वर्जन

सदर पुलिस द्वारा एनकाउंटर की वीडियो वायरल होने पर एनकाउंटर टीम पर जांच बैठा दी गई है। जांच रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी।

मंजिल सैनी, एसएसपी

जो मुठभेड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो काफी पुराना है। सलमान के साथ असली मुठभेड़ हुई थी। सलमान का पहले से अपराधिक इतिहास है।

प्रशांत कपिल, इंस्पेक्टर सदर