3.5 लाख रुपए का पास है बजट

दरअसल, वार्ड नंबर 22 स्थित हनुमान मंदिर से सटे मनोरंजन पार्क है। पार्क में एक सामुदायिक केंद्र है लेकिन न तो सामुदायिक केंद्र यूज किया जाता है और न ही इस पार्क का सही उपयोग किया जाता है। अब तो पार्षद की शह पर यहां सब्जी मंडी चल रही है। मोहल्लेवासियों की माने तो मनोरंजन पार्क के निर्माण कार्य के लिए 3.5 लाख रुपए का बजट पास है। यहां तक कि जेई नर्वदेश्वर पांडेय को कंस्ट्रक्शन काम के लिए जिम्मेदारी भी मिली है।

पार्क कंस्ट्रक्शन पर चला पार्षद का डंडा

मोहल्ले के बजरंग बहादुर दुबे, गुलाब चंद्र पाठक आदि लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले पार्क में निर्माण कार्य शुरू हुआ था लेकिन पार्षद चंद्रभान प्रजापति की तरफ से काम पर बैन लगा दिया गया। वहीं चंद्रभान प्रजापति बताते हैं कि मनोरंजन पार्क में मंदिर है। शादी-ब्याह के वक्त लोग यहां पर पूजा-अर्चना करते हैं। इसमें बाउंड्रीवाल करा देने से लोगों को दिक्कत होगी। इसलिए बाउंड्रीवाल नहीं कराया गया।

किसी भी दशा में पार्क निर्माण कार्य पर ग्रहण लगने नहीं दिया जाएगा। मनोरंजन पार्क में बाउंड्री कराने के लिए जेई नर्वदेश्वर पांडेय से कह दिया गया है। अगर पुलिस की जरूरत पड़े तो उनकी भी मदद ली जाए।  

डॉ। सत्या पांडेय, मेयर