JAMSHEDPUR: जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को मानगो पुल से लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज तक सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस संबंध में गुरुवार को मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से लाउड स्पीकर के माध्यम से एनाउंस किया गया। सड़क के किनारे अतिक्रमण कर दुकान चलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि वह सड़क के किनारे जो भी अपना सामान रखे हैं उसे हटा, लें अन्यथा शुक्रवार की सुबह जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा। गुरुवार को वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू व एसडीओ सूरज कुमार मानगो क्षेत्र का भ्रमण किया। दोनो अधिकारी मानगो अक्षेस तक गए इसके पश्चात डिमना रोड से लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज तक अतिक्रमित स्थानों को देखा।

थम गया था शहर

बीते वर्ष धनतेरस के दिन पूरा शहर कई घंटे तक थम सा गया था। धनतेरस के दिन मानो पूरा शहर सड़क पर उतर गयी थी। जिसके कारण मानगो से लेकर साकची, बिष्टुपुर, बारीडीह आदि मुख्य सड़क जाम हो गयी थी। जाम छुड़ाने में ट्रैफिक पुलिस के साथ ही प्रशासन को नाको चने चबाने पड़े थे। यही कारण है कि पिछले वर्ष की पुनरावृत्ति इस वर्ष न हो इसके लिए जिला प्रशासन सड़क के किनारे दुकान नहीं लगे ताकि जाम की स्थिति न बने।