लोगों ने जमकर किया हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

विरोध के बावजूद अभियान नहीं रुका, हटा नाले से अतिक्रमण

ALLAHABAD: कुछ दिन पहले अल्लापुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया था। पथराव में कर्मचारी घायल भी हुए थे। शनिवार को एक बार फिर अभियान चला तो पब्लिक ने विरोध में हंगामा किया, लेकिन इस बार तैयारी पूरी थी। पुलिस ने मोर्चा संभाला और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही।

अतिक्रमण से जाम था नाला

अल्लापुर के मटियारा रोड पर अभियान चलाकर नाले से अतिक्रमण हटाया गया था। विरोध के कारण कुछ हिस्सा बाकी रह गया था। इस वजह से नाले का पानी नहीं निकल पा रहा था और नाला सफाई में भी दिक्कत आ रही थी। शनिवार सुबह नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने अल्लापुर के मटियारा रोड पहुंची और नाले पर बने स्लैब को तोड़ना शुरू किया। नाले पर बने करीब 22 स्लैब तोड़े गए। टीम आगे बढ़ी तो एक व्यक्ति ने स्लैब तोड़ने का विरोध किया। उसकी जोनल अधिकारी से बहस हुई। यह देख तत्काल पुलिस बुला ली गई, पुलिस के आते ही लोग पीछे हट गए और कार्रवाई जारी रही। जोनल अधिकारी ने कहा कि अब बारिश का पानी आसानी से निकल जाएगा।