बाई का बाग से बहादुरगंज होते हुए चौक तक चला अभियान

पटरी ही नहीं, सड़क तक कर लिया गया था अतिक्रमण

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने बुधवार को मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

दुकानदारों में मचा रहा हड़कंप

सड़क, पटरी और नाला-नाली पर इंक्रोचमेंट करने वालों को हटाया गया। आगे तक निकले टिन शेड के साथ ही रैंप और चबूतरों को तोड़ा गया। शहर के सबसे व्यस्त और भीड़-भाड़ वाले इलाके कोठापार्चा, चौक, बहादुरगंज में भारी पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में हड़कंप रहा।

पटरी व नाली पर था कब्जा

अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रभारी मनोज यादव और एसीएम फ‌र्स्ट के नेतृत्व में बुधवार को बाई का बाग से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया। बाई का बाग से कोठा पार्चा, राम भवन चौराहा, मेयर आवास रोड होते हुए सुलाकी चौराहा, बहादुरगंज, लोकनाथ चौराहा, कोतवाली, शाहगंज, चौक, लीडर रोड तक अभियान चला। जिन दुकानदारों ने सड़क व पटरी पर कब्जा कर रखा था, उन्हें हटवाया गया। रैंप, दीवार, टीन शेड, चबूतरा को तोड़ा गया। व्यापारियों ने विरोध का प्रयास किया, लेकिन पुलिस देख शांत हो गए। अभियान में 315 अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। 36 हजार रुपया शमन शुल्क वसूला गया।