- नालों की सफाई न होने से नगर में मच्छरों का प्रकोप

शिकोहाबाद : शिकोहाबाद में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। हाइवे किनारे स्थित चर्च कंपाउंड में रहने वाले एक 30 वर्षीय कंप्यूटर इंजीनियर की मौत के बाद लोग भयभीत हैं। कंप्यूटर इंजीनियर ने दिल्ली के मेदांता हॉस्पीटल में उपचार के दौरान दम तोड़ा है। बताया जाता है कंप्यूटर इंजीनियर डेंगू से पीडि़त था।

अजीत यादव पुत्र कर्मवीर सिंह यादव निवासी नगला लोकमन थाना नसीरपुर हाल निवासी चर्च कम्पाउंड शिकोहाबाद को पिछले मंगलवार को बुखार आया था। दो दिनों तक शिकोहाबाद में उपचार के दौरान लाभ न मिलने पर परिवारीजन उसे उपचार के लिए आगरा लेकर गये। जहां मेडीकल जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। उपचार के दौरान हालत बिगड़ने पर परिजन अजीत को उपचार के लिए दिल्ली के मेदांता हॉस्पीटल में ले गए। जहां रविवार को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। इससे पूरे परिवार में हाहाकार मच गया। डेंगू से मौत के बाद लोगों में खौफ है। अजीत पहले एक निजी कंपनी में इंजीनियर थे लेकिन कुछ समय से घर पर ही रह रहे थे। क्षेत्रीयजनों का कहना है हाइवे के किनारे नालों को न तो नगरपालिका साफ करती है न ही हाइवे के अधिकारी। सालों से नालों की सफाई न होने से गंदगी अटी पड़ी है। इससेच्मच्छरों का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के पदाधिकारी डीएम से मिलेंगे।