बिजली विभाग के इंजीनियर सातवें वेतन आयोग को लागू करने आदि मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन

ALLAHABAD: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की ओर से नियमानुसार कार्य नाम से पिछले सात दिनों से चलाए जा रहे आंदोलन ने शनिवार को दूसरा रुख कर लिया। मुख्य अभियंता कार्यालय पर आंदोलन के आठवें दिन सातवां वेतन आयोग लागू करने के बाद नौवें, 14 व 19 वर्ष की सेवा के बाद सहायक अभियंता, अधिशाषी अभियंता का समय और छठवें वेतनमान एसीपी के अनुरुप लेवल प्रदान करने सहित तेरह सूत्री मांगों को लेकर उपवास रखा। इंजीनियर्स ने कहा कि मांगें जब तक पूरी नहीं की जाती आंदोलन चलता रहेगा।

आउटसोर्सिग नहीं रेग्युलर की मांग

उपवास के दौरान सभा को संबोधित करते हुए नागेन्द्र कुमार ने कहा कि विद्युत वितरण, पारेषण व उत्पादन के क्षेत्रों में जूनियर इंजीनियर व कर्मचारियों की भारी कमी है। इसलिए आउट सोर्सिग की बजाए नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति से ही व्यवस्था में सुधार हो सकता है। अध्यक्षता इंजीनियर अजीत पटेल ने की व संचालन विपिन गुप्ता का रहा। इस मौके पर बृजेश पांडेय, अवधेश कुमार, राहुल यादव, चंद्रशेखर आजाद आदि मौजूद रहे।