- इंजीनियरिंग में कोर्स चयन को लेकर कई बार स्टूडेंट्स कर देते हैं गलती

- आजकर जिन कोर्स की है डिमांड और जिसमें है भविष्य उसी का करें चयन

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: इंटर के बाद स्टूडेंट करियर के लिए जिस फील्ड को विकल्प के रूप में चुनते हैं, उसमें इंजीनियरिंग पहले नंबर पर है. हालांकि इंजीनियरिंग में इतनी ब्रांच हैं कि कई बार स्टूडेंट उसे लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं. अगर आप इंजीनियरिंग की फील्ड में भविष्य बनाना चाहते हैं तो इसकी सही ब्रांच का चयन करना जरूरी है. देश में सभी आईआईटी, एनआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस और एसईई के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. काउंसिलिंग कुछ दिनों में शूरू होने वाली हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको बता रहे हैं इंजीनियरिंग की कुछ बेहतर फील्ड्स के बारे में, ताकि कोर्स चयन करने में कोई दिक्कत आपको न हो..

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग

इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की पहली पसंद यही ब्रांच है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अच्छी जॉब के लिए भटकना नहीं पड़ता है.

इनकम

इंजीनियर- 7500 से 15000 रुपये प्रति माह

अच्छा इंजीनियर - 25000 से 50000 रुपए

टॉप ग्रेड इंजीनियर - 60000 से 150000 रुपए

भविष्य - आज भी इस फील्ड में काफी जॉब हैं और आने वाले दिनों में इसमें जॉब निश्चित रूप से और बढ़ेंगे.

मेकैनिकल इंजीनियरिंग

एक मेकैनिकल इंजीनियर को औद्योगिक उत्पादन में यूज होने वाले उपकरण की डिजाइनिंग, निर्माण और परीक्षण करना होता है.

इनकम

इंजीनियर - 5000 से 15000 रुपये प्रति माह

अच्छा इंजीनियर - 20000 से 35000 रुपये

टॉप ग्रेड इंजीनियर - 45000 से 75000 रुपये

भविष्य - यह इंजीनियरिंग की एक सदाबहार शाखा है. वर्तमान और भविष्य दोनों बेहतर हैं.

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग

इंजीनियरिंग की इस शाखा में स्कोप तेजी से बढ़ रहा है. एक अच्छी जॉब पाने के लिए इसकी डिग्री और दो से तीन साल का अनुभव होना जरूरी है.

इनकम

इंजीनियरिंग - 15000 से 20000 रुपए प्रति माह

अच्छा इंजीनियर - 25000 से 40000 रुप

टॉप ग्रेड इंजीनियर - 50000 से 250000 रुपये

भविष्य - जॉब के नजरिए से यह इंजीनियरिंग की सदाबहार ब्रांच है. इसमें आने वाले दिनों में काफी संभावनाएं हैं.

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

बिजली के उपकरणों का निर्माण करना इनकी जिम्मेदारी होती है.

इनकम

इंजीनियर - 15000 से 20000 रुपये प्रति माह

अच्छा इंजीनियर - 25000 से 40000 रुपये

टॉप ग्रेड इंजीनियर - 50000 से 75000 रुपये

भविष्य - एक्सपर्ट के अनुसार इनकी डिमांड न कम होगी और ना ही ज्यादा बढ़ेगी.

सिविल इंजीनियरिंग

इंजीनियरिंग की सबसे पुरानी शाखा सिविल इंजीनियरिंग है. सिविल इंजीनियर की डिग्री होने के बाद आपके पास डिजाइनिंग और आर्किटेक्चर का कौशल होना चाहिए, क्योंकि इस क्षेत्र में नई इमारतों को डिजाइन करना होता है.

इनकम

इंजीनियर - 6 हजार से 14 हजार रुपये प्रतिमाह

अच्छा इंजीनियर - 20000 से 35000 रुपये

टॉप ग्रेड इंजीनियर - 40000 से 75000 रुपये

भविष्य - कुछ साल पहले तक इसकी डिमांड कम थी लेकिन अब तेजी से हो रहे शहरीकरण से आने वाले कई वर्षो तक इनकी डिमांड बनी रहेगी.

कोट

इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को बेहतर सैलरी पैकेज मिल रहा है, लेकिन कई बार स्टूडेंट दूसरों की देखादेखी में इंजीनियरिंग में एडमिशन लेते हैं. जिससे उनके सामने जॉब की समस्या खड़ी जा जाती है. इंजीनियरिंग हमेशा से पहला विकल्प रही है.

- प्रो. विनय कुमार पाठक, वीसी, एकेटीयू

सर्वाधिक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिमांड रहती है. कई और ब्रांच के स्टूडेंट्स को भी काफी अच्छी सैलरी मिलती है. ब्रांच चयन करने से पहले उसके स्कोप के बारे में ठीक से जान लें.

- इं. आदित्य कुमार, एक्सपर्ट