भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 188 रनों का अच्छा लक्ष्य रखा था लेकिन इंग्लैंड ने पाँच गेंद रहते तीन विकेट गंवाकर ये स्कोर हासिल कर लिया. कुक ने नाबाद 80 रन बनाए. जबकि भारतीय गेंदबाज़ एक बार फिर बेधार साबित हुए.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया था. बारिश के कारण देर से शुरु हुए मैच को 23 ओवरों का कर दिया गया था.

पार्थिव पटेल और अजिंक्या रहाने ने भारतीय पारी की शुरुआत की. पार्थिव चौथे ओवर में ही एंडरसन की गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गए.

लेकिन रहाने और राहुल द्रविड़ ने अच्छी साझेदारी निभाई और भारत को 100 रन के पार ले गए. द्रविड़ स्वान की गेंद पर 15वें ओवर में 32 बनाकर एंडरसन के हाथों कैच आउट हुए. जबकि अंजिक्या का रन बटोरने का सिलसिला जारी रहा.

कोहली केवल नौ रन बना सके. वहीं अजिंक्या ने वनडे में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. वे पाँच चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए. रहाने भारत को 143 के स्कोर तक ले गए.

उनके बाद कप्तान धोनी तो केवल छह रन ही जोड़ सके लेकिन सुरेश रैना ने अहम पारी खेलते हुए 19 रनों में 40 रन ठोके.

आख़िरी क्षणों में भारत से इंग्लैंड पहुँचे मनोज तिवारी ने 11 रन बनाए. भारत की टीम ने 23 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया.

कुक का कमाल

बदले में ऐलेस्टर कुक और क्रेग कीसवेटर ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई. इंग्लैंड का पहला विकेट सातवें विकेट में क्रेग के रूप में गिरा. विनय कुमार ने उन्हें 46 रनों पर आउट किया.

उसके बाद अश्निन ने इयन बेल और रवि बोपारा के विकेट लिए और भारत की उम्मीदें जगी. लेकिन कप्तान कुक दूसरे छोर पर डटे रहे.

भारतीय गेंदबाज़ एक बार फिर नाकाम साबित हुए. कुक को आउट करने में वे नाकाम रहे. एक समय मामला थोड़ी करीबी नज़र आया लेकिन कुक आसानी से मैच को निकाल ले गए.

उन्होंने पाँच गेंद रहते तीन विकेट के नुकसान पर ही इंग्लैंड को जीत दिला दी. कुक ने नाबाद 80 रन बनाए और पाँच चौके और एक छक्का लगाया.

भारत की ओर से अश्विन को दो और विनय कुमार को एक विकेट मिला. पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.