आईसीसी करेगी घटना की जांच

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और रविंद्र जडेजा के बीच हूई कहा सुनी और धक्का मुक्की की घटना की जांच आईसीसी करेगी. इस घटना की जांज करने वाले एडजुडिकेटर की घोषणा आईसीसी आने वाले शुक्रवार को करेगी.

लगेगा तगड़ा जुर्माना

इस जांच में अगर भारतीय ऑलराउंडर के खिलाफ कुछ पाया गया तो आईसीसी द्वारा नियुक्त एडजुडिकेटर इस खिलाड़ी के ऊपर मैच फीस का 50 से 100 परसेंट तक जुर्माना और एक टेस्ट या दो वन डे मैचों का बैन लगा सकता है. गौरतलब है कि भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के खिलाफ लेवल दो का आरोप लगाया गया है.

आचार संहिता समिति से नही होगा एडजुडिकेटर

इस घटना की जांच करने के लिए एडजुडिकेटर आईसीसी की आचार संहिता समिति में से कोई नही होगा. गौरतलब है कि इस पैनल में प्रेसीडेंट माइकल बेलोफ, सर ओलिवर पापलेवेल इंग्लैंड से और न्यायमूर्ति गुलाम वहानवति इंडिया से है. इसलिए इस समिति से कोई भी इस मामले की जांच नही कर सकता. इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के गार्डन लुईस, बांग्लादेश के अजमालुल हुसैन, न्यूजीलैंड के निकोलस डेविडसन, पाकिस्तान के मुहम्मद असलम संजरानी, दक्षिण अफ्रीका के एल्बी साच, श्रीलंका के रूवानपुरा डि सिल्वा, वेस्टइंडीज के एड्रियन सौंडर्स, जिम्बाब्वे के मोसेस मोताबेनी, बरमुंडा के मार्क वेटरहिल, नीदरलैंड के स्टीवन वान हूगसट्रेटेन, कनाडा के सतिंदर के लाल, आयरलैंड के फ्रैंक सोमैन, कीनिया के शरद राव और स्काटलैंड के बेरंट लोकी में से कोई एडजुडिकेटर हो सकता है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk