भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 301 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन इंग्लैंड की टीम 36.1 ओवर में 174 रन बनाकर आउट हो गई।

इंग्लैंड की ओर से कप्तान एलेस्टर कुक ने बेहतरीन पारी खेली और पहले केविन पीटरसन और फिर जोनाथन ट्रॉट के साथ अच्छी साझेदारी की। लेकिन ये दोनों साझेदारी टूटने के साथ ही इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी बिखर गई।

कुक ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। जोनाथन ट्रॉट ने 26 और केविन पीटरसन ने 19 रन बनाए। फ़िन 18 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि उमेश यादव को दो विकेट मिले। प्रवीण कुमार को एक विकेट मिला।

प्रदर्शन

इससे पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 300 रन बनाए।

एक समय भारतीय टीम ने 29वें ओवर में 123 रनों पर चार विकेट गँवा दिए थे। लेकिन रैना और धोनी ने मिलकर 10 ओवर में 72 रन जोड़े।

धोनी ने 70 गेंदों पर 87 रन बनाए और नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। दूसरी ओर सुरेश रैना ने 55 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने भी 22 गेंदों पर तेज़ी से 27 रन जोड़े और भारत ने आख़िरी 10 ओवरों में 91 रन बनाए।

अप्रैल में विश्व कप का ख़िताब जीतने के बाद भारतीय टीम पहली बार अपनी ज़मीन पर कोई वनडे मैच खेल रही थी। इस मैच में सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ कई सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, जो विश्व कप में टीम का हिस्सा थे।

पारी

इंग्लैंड की गेंदबाज़ी की बात करें, तो जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की ग़ैर मौजूदगी के बावजूद गेंदबाज़ों ने भारत के टॉप ऑर्डर को ज़्यादा रन बनाने नहीं दिया।

पार्थिव पटेल दुर्भाग्यशाली रहे और सिर्फ़ नौ रन बनाकर रन आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे ने अभी अपना खाता नहीं खोला था और जोनाथन ट्रॉट ने उनका कैच स्लिप में छोड़ दिया। हालाँकि रहाणे भी सिर्फ़ 15 रन ही बना पाए।

गंभीर के 32 रन बनाकर आउट होने के बाद भारत ने 79 रन पर तीन विकेट गँवा दिए। विराट कोहली ने रैना के साथ चौथे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। लेकिन वे भी 37 रन बनाकर आउट हो गए।

इंग्लैंड की ओर से स्टीवन फ़िन, डर्नबैक, ग्रैम स्वान और समित पटेल को 1-1 विकेट मिले। जबकि भारत के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk