बारिश की वजह से मैच करीब पांच घंटे से भी ज्यादा देरी से शुरू हुआ, जिससे अंपायरों ने इसे 24 ओवर का कर दिया. पहले बैटिंग को उतरी इंग्लैंड टीम ने 23.3 ओवर में सिमटने से पहले 169 रन का टारगेट रखा. टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी.

उसकी तरफ से केन विलियमसन ने 54 बॉल पर 67 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की.  अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे कोरे एंडरसन ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 30 रन बनाए, लेकिन बाकी बैट्समैन के फेल होने का खामियाजा टीम को हार के रूप में चुकाना पड़ा.  

सेमीफाइनल में पहुंचने की न्यूजीलैंड की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं. मंडे को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले के बाद दूसरे सेमीफाइनलिस्ट का फैसला होगा. श्रीलंका यदि यह मैच जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

यदि ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो न्यूजीलैंड और उसके समान तीन प्वाइंट हो जाएंगे. यदि बारिश की वजह से मैच नहीं होता है तो दोनों टीमों को एक-एक बांट दिया जाएगा, जिसके बाद श्रीलंका और न्यूजीलैंड में से बेहतर नेट रनरेट वाली टीम दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम होगी.

इससे पहले, इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर की पहली बॉल पर ही इयान बेल (10) पवेलियन लौट गए. टीम का स्कोर तब 16 रन था. सात बॉल बाद जोनाथन ट्रॉट (08) भी चलते बने. लगातार दो झटकों से सहमी इंग्लैंड की टीम को कैप्टन कुक और रूट ने संभाला. दोनों ने 11 ओवर में तेजी से 75 रन जोड़कर टीम को राहत पहुंचाई.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk