इंग्लैंड को लगेगा झटका
ब्रॉड ने कहा,'इसकी पुष्टि हो गई है कि ऑपरेशन जल्द ही होगा. हालांकि यह ऑपरेशन कब होगा यह अभी तय नहीं है. उन्होंने कहा, 'मेरा दोस्त (डॉक्टर) इंडिया के अगेंस्ट सीरीज के अंतिम ओवल टेस्ट के बाद स्वीडन से मेरी चोट को देखने आयेगा.' इसके साथ ही ब्रॉड ने यह भी कहा कि,' यह सर्जरी इस टेस्ट के बाद या फिर वनडे सीरीज के बाद होगी, यह इस बात पर डिपेंड करेगा कि डॉक्टर क्या कहता है.' गौरतलब है कि ब्रॉड ने ओल्ड ट्रैफर्ड पर इंडियन इनिंग को 152 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई और अपनी धारदार बॉलिंग की बदौलत इंडिया के 6 बैट्समैनों का शिकार किया.

पिछले कई महीनों से हैं चोटिल

इंग्लैंड के इस फॉस्ट बॉलर को पिछले काफी समय से घुटने में समस्या हो रही है और ओवल टेस्ट के बाद के समय को वह चोट ठीक करने में लगाना चाहते हैं. उन्होंने कहा,'पिछले 18 महीनों में किसी भी समय मैं सर्जरी करा सकता था और अब यह ऐसी स्टेज पर पहुंच गई है जब इसे कराना जरूरी हो गया है.' आपको बता दें कि इंग्लैंड का यह स्ट्राइकर बॉलर ने घुटने में चोट के बावजूद इस पूरी टेस्ट सीरीज में इंडिया को हमेशा बैकफुट पर रखा. हालांकि अगर वह वनडे मैच नहीं खेलते हैं तो यह इंग्लैंड के लिये बड़ा झटका होगा.

ब्रॉड की नजरें वर्ल्डकप पर
अगर इस फॉस्ट बॉलर का 5वें टेस्ट के बाद घुटने का ऑपरेशन किया जाता है तो इंग्लैंड के कैप्टन निश्चित रूप से 25 अगस्त से शुरू होने वाली 5 मैचों की वनडे सीरीज और 5 सितंबर को होने वाले टी-20 मैच में नहीं खेल पायेंगे. ऑपरेशन के बाद करीब 14 वीक तक वह क्रिकेट ग्रांउड में पैर नहीं रख सकते हैं. ब्रॉड हालांकि अगले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्डकप के लिये फिट होने के बारे में ज्यादा चिंतित हैं. उन्होंने कहा,'मुझे वर्ल्डकप तक फिट हो जाना चाहिये. यह 3 महीने का समय होगा और मेरे लिये घुटने की समस्या से निजात पाने का अच्छा मौका है.'      

Hindi News from Cricket News Desk



Cricket News inextlive from Cricket News Desk