इंग्लैंड के खिलाफ रोज बॉउल स्टेडियम में हो रहे मैच के थर्ड डे का खेल खत्म होने तक इंडिया ने 8 विकेट पर 323 रन बना लिए हैं. इंडियन टीम फर्स्ट इनिंग के रनों के बेस पर अभी भी इंग्लैंडड से 246 रन पीछे है और उसे फॉलोऑन से बचने के लिए 46 रनों की जरूरत है. थर्ड डे बेल्स ऑफ होने तक कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी 50 और मोहम्मद शमी 4रन बना कर क्रीज पर थे.

मैच में सेकेंड डे के 25 रन पर एक विकेट से आगे खेलना स्टार्ट करके थर्ड डे टी टाइम तक इंडिया की ओर से अजिंक्य रहाणे 52 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दो रन बनाकर नॉट आउट थे, लेकिन टी के तुरंत बाद रहाणे 113 गेंदों की इंनिग में पांच चौके लगाकर 54 रन पर आउट हो गए. रहाणे ने रोहित शर्मा (28) के साथ फिफ्थ विकेट के लिए 75 रनों की पार्टनरशिप कर के इंडियन इनिंग को थोड़ी स्टेबिलटी देने की कोशिश की लेकिन टी से ठीक पहले मोइन अली ने शर्मा को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया, शायद इसके बाद ही रहाणे ने भी अपना कंसट्रेशन लूज कर दिया.

India vs England 2014 test match day 3

डे थ्री के सेकेंड सेशन में इंडिया ने विराट कोहली (39) और रोहित शर्मा के विकेट गंवा कर 28 ओवरों में 116 रन बनाए. इंडिया की ओर से फर्स्ट विकेट चेतेश्वर पुजारा (24) का गिरा था उनका विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया. इसके बाद ब्रॉड ने अपना सेकेंड विकेट सीरीज में इनफार्म चल रहे मुरली विजय (35) को बोल्ड करके लिया. विजय ने 95 गेंदों पर पांच चौके लगाए. कोहली को एंडरसन ने कप्तान एलिस्टर कुक के हाथों कैच कराया.

इंग्लैंड ने फर्स्ट इनिंग में सात विकेट पर 569 रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद मैच के सेकेंड डे इनिंग डिक्लेयर कर दी थी. इंग्लैंड की ओर से कप्तान एलिस्टर कुक ने 95, गैरी बैलेंस ने 156, इयान बेल ने 167 और अपना फर्स्ट इंटरनेशनल मैच खेल रहे जोस बटलर ने 85 र7न बना कर इंर्पोटेंट रोल प्ले किया. इंडिया के लिए फर्स्ट इनिंग्स में भुवनेश्वर कुमार ने तीन और रविंद्र जडेजा ने दो विकेट लिए. फिल्हाल इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है. इस मैच का डिसीजन ही ये डिसाइड करेगा कि सीरीज किस साइड में जा रही है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk