कर रहे थे चेकिंग  

एसपी सिटी ओमप्रकाश ने बताया कि एसओ कंकरखेड़ा महावीर सिंह टीम के साथ सरधना चौराहा पर चेकिंग कर रहे थे, तभी इंडिगो कार आती दिखी। कार को खंगाला गया तो डिग्गी में शराब की पेटी भरी थी। कार में सवार युवक से पूछताछ में जानकारी मिली कि शराब की पेटियां भरी डीसीएम पीछे आ रही है। पुलिस ने डीसीएम कब्जे में ले चालक को दबोच लिया।

11 लाख रुपए की शराब

एसपी सिटी के मुताबिक कार चालक हरियाणा के पानीपत जिले के नागल खेड़ी, चांदनी वाला का निवासी बिजेंद्र है, जिसके पानीपत में शराब के ठेके हैं। डीसीएम चालक जौहरी अंगदपुर निवासी शौकीन है, जबकि क्लीनर राजेश भाग गया। डीसीएम व कार में 240 पेटी शराब भरी थी, जिसकी कीमत 11 लाख रुपए है। शराब मवाना, मीरापुर व मुजफ्फरनगर समेत कई स्थानों पर सप्लाई करनी थी।