- जिला महिला अस्पताल में रिन्युअल के नाम पर कमीशन में खेल का मामला

- स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के आठ दिन बाद भी जांच नहीं हो सकी है पूरी

GORAKHPUR: जिला महिला अस्पताल के संविदा कर्मचारियों से रिन्युअल के नाम पर कमीशन मांगने के मामले की जांच भी अन्य मामलों की तरह ही ठंडे बस्ते में जाती दिख रही है। हाल ये है कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के आठ दिन बीत जाने के बाद भी जांच जरा भी आगे नहीं बढ़ सकी है। वहीं, मामले की जांच कर रहे डीएम राजीव रौतेला का कहना है कि जांच जारी है। दोषियों पर कार्रवाई जरूर होगी।

कब भेजेंगे रिपोर्ट

जिला महिला अस्पताल में आउटसोर्सिग पर 23 संविदा कर्मचारियों को तैनात किया गया। इसी बीच अस्पताल प्रशासन ने 13 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। निकाले गए कर्मचारी इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन करने लगे। साथ ही एक कर्मचारी ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। उधर अस्पताल के सीनियर क्लर्क और सीएमएस की मिलीभगत से बचे दस कर्मचारियों से पैसा लेकर उनका रिन्युअल कर दिया गया। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को रिन्युवल के नाम पर कमीशन मांगने का ऑडियो और वीडियो मिला। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में कमीशन दो रिन्युअल लो शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई। इसके बाद जिला महिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। इस बीच गोरखपुर पहुंचे प्रेदश के स्वास्थ्य मंत्री ने खबर का संज्ञान लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच डीएम को सौंप दी। साथ ही जांच में सीएमओ को सहयोग करने के लिए कहा। उन्होंने जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट शासन को भेजने का निर्देश दिया था। लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है।

वर्जन

अभी प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- राजीव रौतेला, डीएम