-डाकबंगला चौराहे पर पटना वन मॉल की जमीन स्थानांतरण में स्टांप ड्यूटी चोरी का मामला

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर पटना वन मॉल की जमीन हस्तांतरण मामले में आयकर विभाग के शिकंजे में आए लालू प्रसाद के करीबी विधायक अबु दोजाना और पूर्व विधायक रघुनाथ पांडेय के पुत्र अमर पांडेय से आयकर विभाग जल्द ही पूछताछ करेगा। आयकर विभाग इन दोनों बड़े व्यवसायियों को नोटिस भेजकर पटना वन मॉल की जमीन हस्तांतरण मामले में नोटिस जारी की जाएगी।

बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने विगत बुधवार को दोजाना के पटना स्थित दो ठिकानों की तलाशी ली थी। गुरुवार को अमर पांडेय के पटना और मुजफ्फरपुर स्थित तीन ठिकानों पर आयकर की टीम ने धावा बोला था। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह उनकी रूटीन कार्रवाई है। डाकबंगला चौराहे पर पटना वन मॉल की बेशकीमती जमीन को अमर पांडेय की कंपनी गणपति कंस्ट्रक्शन ने अबु दोजाना की कंपनी मेरिडियन कंस्ट्रक्शन को मॉल निर्माण के लिए हस्तांतरित किया था। इस जमीन के हस्तांतरण में जमीन की कीमत इसके न्यूनतम बाजार दर (एमवीआर) से कम दिखाकर स्टांप ड्यूटी में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की थी। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि अबु दोजाना और अमर पांडेय के ठिकानों से जमीन हस्तातंरण के कई दस्तावेज भी ज?त किए गए हैं। जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।